जोधपुर। श्री अरिहंत शिक्षण संस्थान सुभाष चौक, सूरसागर में 76 व गणतंत्र दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री मान गुलाब भागचंदानी, रोहित भागचंदानी विशिष्ठ अतिथि श्री संजय जैन विद्यालय अध्यक्ष श्रीमान प्रदीप कछवाहा ने साफा व सौल द्वारा स्वागत व सचिव श्री शेखर राज़ जैन ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

विद्यालय में सभी अतिथि उपाध्यक्ष श्रीमान महेन्द्र राज़ लुणावत व वरिष्ठ उपाध्यक्ष लूणचंद जैन, नरेंद्र जैन , अनिल जैन का स्वागत सचिव शेखर राज़ जैन द्वारा किया गया। विद्यालय प्रधानाध्यापिका श्रीमती रानी सिसोदिया ने सभी का स्वागत व अभिनंदन तिलक लगाकर किया।

श्री अरिहंत शिक्षण संस्थान उपाध्यक्ष श्रीमान महेन्द्र राज़ लुणावत 7100 /- राशि भेट की,

बच्चों को पुरस्कार मुख्य अतिथि श्री मान गुलाब भागचंदानी श्री मान रोहित भागचंदानी द्वारा भेंट किए गए।

बच्चों की मिठाई विद्यालय प्रधानाध्यापिका की तरफ से 35 वां विद्यालय वर्षगाँठ की उपलब्धता में वितरण किया गया।

विद्यालय 35 वां वर्षगाँठ मना रहा है आज प्रधानाध्यापिका श्रीमती रानी सिसोदिया को एक्सीलेंस प्रिंसिपल अवॉर्ड 2025 से सॉल्व माला व मेट्रो व साफा व विद्यालय की तरफ से ₹1100 की राशि भेंटकर सम्मानित सचिव शेखर राज़ जैन अध्यक्ष प्रदीप कछवाहा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *