वाराणसी।गणतंत्र दिवस की धूम के बीच सुसुवाही स्थित बी डी एकेडमी ने ध्वजारोहण उपरान्त प्रभात फेरी निकाल समाज को सद्भावना का संदेश देते गणतंत्र दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी हिन्दी विद्यापीठ के उपकुलपति डाॅ उदय शंकर भगत व विशिष्ट अतिथि समाज सेवी राम लाल दिक्षित थे। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण उपरान्त राष्ट्रगान से हुई ।
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर डाॅ भगत ने संविधान बनाने की प्रक्रिया बच्चों को समझायी साथ साथ कहा कि संविधान लोकतांत्रिक व्यवस्था की प्राण वायु है। कार्यक्रम का संचालन उप- प्रधानाचार्य सनी दिक्षित, धन्यवाद प्रस्ताव प्रधानाचार्य वर्षा दिक्षित ने किया।
समारोह में मुख्य रूप से आकाश दिक्षित, कुमारी रानी, विनीता सिंह, निशा सिंह, नेहरा शर्मा सहित स्कूल के बच्चे व उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।