वाराणसी। मीरा फाउंडेशन की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह सिकरौल ब्रांच एवं नई बस्ती ब्रांच के बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया। शुभारंभ संस्था के सचिव विजय टाटा और मुख्य अतिथि सौरभ यादव ने ध्वजारोहण किया। भारत माता की जय, वंदे मातरम् जैसे देशभक्ति नारों से माहौल देशभक्ति की भावना में सराबोर हो गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां की। नृत्य, कविता एवं समाज में व्याप्त बुराइयों पर नाट्य प्रस्तुति वंश लकी,अंशिका , आलोक आदर्श,अमन ने दिया । देश मेरा रंगीला गीत पर शिवांगी, देवांशी, रूही,नेहा, आंचल, श्रेया,अंशिका,आराध्या , छोटू, प्रियंका ने शानदार नृत्य प्रस्तुति किया। उधर, आंगनबाड़ी केंद्र (जदीद बाजार) में बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसमे सुनैना, रोशनी,मानसी,उत्कर्ष, इशानी,अंकिता,कृष्णा,विराज,जानवी,रौनक ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मनमोह लिया। इस अवसर पर प्रतिमा कश्यप, अजय कुमार, शाहिंदा हसीब, सोनम प्रसाद, दीपशिखा, मनोज कुमार, संजय, विपिन सिंह, वर्षा कनौजिया आदि थे।