वाराणसी।सोनार समाज के लोगों के लिए काशी में पहली बार उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन जिला वाराणसी की टीम द्वारा जनपद वाराणसी के बाहर, समस्त भारत देश के समाज के बंधुओं के लिए बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी में मंदिर धाम से 500 मीटर की दूरी पर दर्शन करने वाले दर्शनार्थी के लिए निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था कर रहा है।
यह सुविधा 10 अगस्त 2023 से रक्षाबंधन पूर्णमासी तिथि तक उपलब्ध रहेगा।ठहरने के लिए अविनाश सेठ, मनोज सेठ, मनोज स्वर्णकार, विजय वर्मा मोबाइल 9415622303, 9026816738, 9369506172 पर संपर्क किया जा सकता हैं।