गोरखपुर।आजादी का अमृत महोत्सव” के समापन समारोह के अंतर्गत आज से ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान शुरू हो रहा है। यह अभियान 30 अगस्त तक चलेगा, पुलिस कार्यालय पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर अपने कार्यालय के समस्त अधिकारियों व जवानों को अमृत काल के पंचप्रण” की शपथ दिलाई।कहा की आइए हम सब मिलकर हिस्सा बनकर, अपनी भूमि से जुड़ें, वीरों को श्रद्धांजलि दें और राष्ट्र के धरोहरों के प्रति जन-जन में गौरव का भाव पैदा करें पुलिस आफिस कार्यालय में समस्त पुलिसकर्मियों को “अमृत काल के पंचप्रण” की शपथ दिलाई की

“मैं शपथ लेता हॅ कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊँगा। मै शपथ लेता हूँ कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर सम्भव प्रयास करूंगा।

मै शपथ लेता हॅू कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिये हमेशा कार्य करता रहूँगा। मै शपथ लेता हॅू कि देश की एकता और एकजुटता के लिये सदैव प्रयासरत रहूँगा ।

मै शपथ लेता हॅू कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा। मै शपथ लेता हॅू कि देश के गौरव के लिये प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिये समर्पित रहूँगा।”इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी सहित पुलिस ऑफिस के समस्त संभागों के अधिकारी व कर्मचारी व प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *