मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार चौरीचौरा को सौंप की कार्रवाई की मांग

गोरखपुर। सीतापुर के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की हत्या से आक्रोशित चौरीचौरा के पत्रकारों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाल कर अपना विरोध जताया।

मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में सरकार से हत्यारों को गिरफ्तार कर उनको फांसी देने, परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, पत्नी को नौकरी सहित प्रदेश में पत्रकारों के साथ घटित हो रही घटनाओं को देखते हुए प्रत्येक पत्रकार का कम से कम 10 लाख का जीवन बीमा सरकार द्वारा कराने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश जारी करने सहित 11 सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार निशा श्रीवास्तव को सौंपा। बुधवार को दिन में चौरीचौरा थाना गेट पर उपस्थित हुए पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब उ.प्र., ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई चौरीचौरा और पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांध कर पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी के हत्या के विरोध में एक जुलूस निकाला।

यह जुलूस थाना गेट से बस स्टेशन, भोपा बाजार चौराहा, नई बाजार रोड होते हुए तहसील परिसर में पहुंची। जहां तहसीलदार निशा श्रीवास्तव को पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के प्रदेश महामंत्री दिलशाद आलम और ग्रापए चौरिचौरा के तहसील अध्यक्ष ललित मोहन त्रिपाठी ने ज्ञापन सौंपा।

पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के सौंपे गए 11 सूत्रीय ज्ञापन में मांग किया गया है कि राघवेन्द्र बाजपेयी की हत्या में शामिल हत्यारों व हत्या की साजिश रचने वालों को फांसी दी जाए। उनके परिवार जो सरकार की तरफ से 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। भरण पोषण के लिए पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर लागू करे। पत्रकारों की जान के खतरों को देखते हुए प्रत्येक पत्रकार का सरकार 10 लाख का बीमा करावे ताकि किसी घटना दुर्घटना पर परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया हो सके। पत्रकारों का उत्पीड़न करने वालों, धमकी आदि देने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए ठोस दिशा निर्देश जारी किया जाए। पत्रकारों का उत्पीड़न या अपमान करने वालों के खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई का निर्देश जारी किया जाए। प्रदेश में पत्रकारों का पुलिसिया उत्पीड़न रोकने और पत्रकारों को सम्मान देने के लिए ठोस दिशा निर्देश जारी किया जाए।

तहसील परिसर में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के प्रदेश महामंत्री दिलशाद आलम ने कहा कि एक पत्रकार खबरों के लिए प्रतिदिन अपनी जान हथेली पर रखकर घर से निकलता है और समाज मे व्याप्त बुराइयों व भ्रष्टाचार को उजागर करता है। जिससे उसकी जान को हमेशा खतरा रहता है। ऐसे में एक पत्रकार के सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। सरकार को इसके लिए सख्त व ठोस कदम उठाना चाहिए।

विरोध प्रदर्शन में पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता व विनोद सिंह, प्रदेश महामंत्री दिलशाद आलम, अजय जायसवाल, रामबाबू, तहसील अध्यक्ष अनिल वर्मा, जिला महामंत्री शशि भूषण, कृपाशंकर चौधरी, राजेश वर्मा, धनन्जय पांडेय, रामानन्द पांडेय, विनोद कुमार गुप्ता, मो. फारूक अहमद, कृष्णा कुमार, हरीश राय, विश्वनाथ यादव, रितेश कुमार, जसवीर मोदनवाल, कैलाश बरनवाल, विकास भारद्वाज, ग्रापए तहसील अध्यक्ष ललित मोहन त्रिपाठी, जय प्रकाश यादव, कमलाकांत द्विवेदी, भुवनेश्वर दुबे, दुर्गा सिंह, बृजेश पाठक, धर्मेन्द्र पासवान, पीपीए के विनय कुमार दुबे, राम सिंह गौतम, आशुतोष पांडेय, अभिषेक त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में तीनों संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *