वाराणसी ।दिन रविवार को सिगरा के सगुन लान में विश्व वैदिक सनातन न्यास ने होली मिलन समारोह का शुभारंभ भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया।
कार्यक्रम में वाराणसी के प्रसिद्ध गायक पीयूष मिश्रा जी व मधु मिश्रा जी ने होली गीत व फागुनी गीत से श्रोताओं को मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने काशी के लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दिया।
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रामाशीष जी ने होली की परम्परा को धार्मिक व साँस्कृतिक आयोजन का सनातन इतिहास बताते हुए हमे रंग के विभेद के भाव को समझने की जरूरत बताया वही घर मे रंगों के मिलावट का कितना जीवन मे फर्क़ है इनका भी वैचारिक पक्ष रखा साथ ही भक्त प्रहलाद व हिरणकश्यप के धर्म व अधर्म में विजय का इतिहास भी अपने उद्बोधन में बताया।
न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह जी ने कहा कि अब देश सनातन के पथ पर बढ़ चला है अब कुम्भ का पर्व दुनिया कभी नहीं भूलेगी होली हमारी संस्कृति की जीवतता का मिशाल है ये हर जाति बंधन से ऊपर उठकर हमारी वैदिक परंपराओं के मिलन का अनोखा उदाहरण है। आज हमने एक दूसरे को एक इसलिये गले लगाया है कि आने
वाले समय में हमारा सनातन विश्व मे और मजबूत हो और फिर कोई आक्रांता हमारी धर्म व संस्कृति से खिलवाड़ न कर पाए।
हिन्दू युवा वाहिनी के वाराणसी के प्रभारी व आवास विकास के उपाध्यक्ष मानद सदस्य श्री अमरीश सिंह भोला ने हिन्दू संस्कृति के ऊपर हो रहे हमले को विपक्ष की राजनीतिक साजिश के साथ तुष्टीकरण का लालच बताया और कहा कि अब केंद्र व प्रदेश की सरकारों ने इनका मंसूबे परास्त कर दिया है और हिन्दू के खिलाफ जहर उगलने वाले लोग चुन चुन के जबाब पा रहे हैं।
विश्व वैदिक सनातन न्यास के संरक्षक श्री सिद्ध नाथ सिंह ने सनातन की जंग को आज धार देने की ज़रूरत है इसे केवल स्वीकारते जाने से नहीं होगा हमे लक्ष्य के प्रति सजग रहने की हिदायत के साथ आए हुए अतिथियों का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।
संचालन अश्विनी त्रिपाठी ने किया एवं प्रमुख रूप से विश्व हिन्दू पारिषद के महामंत्री कन्हैया सिंह,श्री कुलपीठ के महामण्डलेश्वर सचिन मिश्र जी कुलपीठ के आचार्य पंडित दिवाकर द्विवेदी डा विश्वभर सिंह के के सबरवाल गिरीश चंद्र श्रीवास्तव विकास साह, कुमुद त्रिपाठी,राधिका मौर्या , अनीसा सिंह,पूनम मिश्रा,अजय शर्मा , शिवा जी विश्वकर्मा छोटू दिलीप सिंह ,सचिदानंद सिंह, विनय चौबे, आशीष, अभिषेक श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, मान सिंह ,राजेश्वर शुक्ला इत्यादि लोग मौजूद रहे और सभी ने एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर गले मिल होली की शुभकामनाएं और बधाई दिया।