वाराणसी।होली मिलन समारोह में रविवार को संकट मोचन समाचार पत्र व जागरूक जनता ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में होली मिलन समारोह तथा नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।
उपस्थित जनो ने जम कर अबीर गुलाल व गुलाब की पंखुड़ियां उड़ाया।
कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना व शिव ध्यान स्तुति से किया गया, वक्ताओं ने होली को परिभाषित करते हुए कहा कि अनादिकाल से होली भाईचारे का संदेश देते आई है और ये काशी में विशेष हो जाती है क्योंकि शिव यहां साक्षात विराजते हैं और होली ही नहीं वरन जीवन के सारे रंग महादेव आम जन मानस पर बरसाते हैं।
नागरिक अभिनन्दन सम्मान ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से पत्रकार देवेन्द्र श्रीवास्तव, डॉक्टर नारायण सिंह,मनोज कुमार केशरी , सुमित कुमार शर्मा व दिनेश कुमार शर्मा थे इसके अतिरिक्त वहां उपस्थित जनो का भी सद्भावना पूर्ण सम्मान किया गया जिसके प्रमुख रूप से दशरथ सिंह, प्रदीप कुमार सिंह,मनोज कुमार वर्मा, पत्रकार मनीष श्रीवास्तव, पत्रकार संजय सिंह,पंडित राजेश शर्मा,पंडित शिवम् शर्मा,अंकित कुमार अग्रवाल संतोष कुमार वर्मा, गोपाल उपाध्याय,चंद्रशेखर बाजपेई, ममता मिश्रा, मीना पांडेय कवियत्री सुषमा सिन्हा, डॉ, उदयशंकर भगत अरविंद कुमार पाण्डेय रितेश कुमार सिंह,जयराजबहादुर सिंह आदि शामिल रहे।
समारोह के मुख्य अतिथि बृहस्पति देव मंदिर के महंत अजय गिरी व विशिष्ट अतिथि किशन कुमार जायसवाल व दशरथ सिंह थे।
समारोह का संचालन देवेन्द्र श्रीवास्तव व अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश सिंह ने किया अंत में धन्यवाद ज्ञापन लकी वर्मा ने दिया।