रिपोर्ट उपेन्द्र कुमार पांडेय आजमगढ़
आजमगढ़।भंवरनाथ मंदिर पर बड़े धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। कांहा सेवा संस्थान द्वारा हनुमान जन्मोत्सव और सुंदरकांड का पाठ किया गया। शनिवार को सायं भवरनाथ मंदिर मे भंडारे का आयोजन किया गया। दुर्वासा धाम के महामंडलेश्वर शुभम दास जी महाराज के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण किये। शुभम दास महाराज ने बताया कि सनातन धर्म की यही पहचान है सभी धर्म को लेकर एक साथ चलने का संकल्प सनातन धर्म मे होता है। बहुत सौभाग्य की बात है कि हम सब मिलकर हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से भंवरनाथ मंदिर पर मनाया गया ।
कार्यक्रम के संयोजक मनीष पांडेय (डायरेक्टर कान्हा लाइब्रेरी) प्रतीक पांडेय, गौरव मिश्रा, कुलदीप उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर रुद्र प्रताप दूबे,मोनू सिंह तहसीलदार यादव,आशुतोष ,आलोक दूबे, शिवम बाबा,अनुराग दूबे ,नीरज पांडेय, समस्त मित्रगण और भक्तगढ़ मौजूद थे ।