
वाराणसी। डी.ए.वी.पी.जी. कॉलेज में मंगलवार को 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के प्रबन्धक अजीत कुमार सिंह यादव एवं कार्यकारी प्राचार्य तथा एनसीसी प्रभारी मेजर प्रो. सत्यगोपाल जी ने तिरंगा फहराया। उसके बाद स्वतंत्रता के उत्सव में आजादी के प्रतीक स्वरूप तिरंगे गुब्बारें हवा में छोड़े गये। तत्पश्चात राष्ट्रगान कर सभी ने तिरंगे को सलाम किया। इस मौके पर एनसीसी कैडैटों ने प्रबन्धक एवं कार्यकारी प्राचार्य को परेड की सलामी भी दी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपाचार्य प्रो. समीर कुमार पाठक, डॉ. राहुल, सामाजिक विज्ञान संकाय प्रभारी प्रो. ऋचारानी यादव, चीफ प्रॉक्टर डॉ. इंद्रजीत मिश्रा, आइक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारुल जैन, कुँवर शशांक शेखर, सुनंदन भट्टाचार्य, सुरजीत सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त अध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।
77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डी.ए.वी. इण्टर कॉलेज, वाराणसी एवं मानव शिक्षण संस्थान में भी तिरंगा शान से लहराया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने झंडोत्तोलन किया। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य ध्रुव कुमार शर्मा द्वारा मा. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा व शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के संदेश को छात्र-छात्राओं के समक्ष पढ़ा गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष हरिवंश सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, परीक्षित सिंह, सुलाब सिंह, शिव प्रकाश वर्मा, अखिलेश चंद्र श्रीवास्तव, मोहम्मद शहीद, प्रदीप गुप्त, राहुल कुमार श्रीवास्तव आदि सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं मानव शिक्षण संस्थान में भी स्वतंत्रता दिवस सादगी पूर्ण ढंग से मनाया गया। श्री अजीत कुमार सिंह यादव ने झण्डा फहराया। इसके बाद बच्चों में मिठाई वितरण किया गया।
