
वाराणसी। 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सपा कार्यालय अर्दली बाजार में जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने ध्वजारोहण किया। उपस्थित लोगों ने जन-गण-मन राष्ट्रीय गीत के साथ सलामी दी। स्वतंत्रता संग्राम के दौर में शहीदों के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, जिला प्रवक्ता सन्तोष यादव बबलू एडवोकेट, शशी यादव, रामकुमार यादव, विजय टाटा, विनोद शुक्ला, मनोज यादव, कारीमुल्लाह अंसारी, आनंद यादव, शिवप्रकाश गौतम आदि थे।
