
वाराणसी। मनमोहक अंदाज़ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुखमय विहार कॉलोनी वाराणसी में बाल सभा का मंच सुसज्जित था अवसर था 77 वें स्वतंत्रता दिवस का। इस शुभ अवसर पर सुखमय विहार कॉलोनी में देश का गौरवशाली पर्व धूम धाम से मनाया गया। नन्हें मुन्ने बच्चों , उनके अभिभावकों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। तिरंगे को सलामी के साथ ही ‘जन गण मन ‘ राष्ट्र गान की गूंज से हरेक मन गौरवान्वित हो उठा। तत्पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रारंभ में आरव ने ईश वंदना ‘तेरी है ज़मीं तेरा आसमां’ प्रस्तुत किया। इसी कड़ी में आरना ने नृत्य के माध्यम से शक्ति वंदना प्रस्तुत किया। दक्ष पाण्डेय ने जन्नत से भी हसीन है सरहद की वो जमीन
सींचा है अपने खून से जिसको शहीद ने शेर के साथ अपनी कविता ‘जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा’ प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्रतीक ने गीत ‘ऐ वतन मेरे वतन’ तथा आस्था और आराध्या ने सैनिकों की मनोदशा को दर्शाता हुआ मनमोहक गीत ‘संदेशे आते हैं ‘ प्रस्तुत किया।
अवनि ने देशभक्ति से परिपूर्ण मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी तो आयुष के द्वारा इस अवसर पर देश भक्ति नारों की सुंदर प्रस्तुति हुई।
राघव ने ‘तलवारों पे सिर वार दिए’ गीत की कर्णप्रिय प्रस्तुति दी।
आस्था , आराध्या और आकृति के नृत्य ने दर्शक दीर्घा में उत्साह का संचार कर दिया। आगम के द्वारा देश प्रेम पर आधारित कुछ शेर की शानदार प्रस्तुति हुई । अथर्व ने आज के अवसर पर अपने विचाराभिव्यक्ति के माध्यम से अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
आकृति ने ‘संदेशे आते हैं’ गीत की प्यानो वाद्य यंत्र पर शानदार प्रस्तुति ।
साथ ही हितार्थ के देश भक्ति नारों के सभी को नए संकल्पों से भर दिया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव कुमार ‘पराग’ वर्तमान समय के सुप्रसिद्ध जनकवि एवं भोजपुरी के प्रसिद्ध कवि ने दर्शकों को संबोधित करते हुए न सिर्फ़ नन्हें मुन्ने प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना की बल्कि उन्हें देश प्रेम से युक्त कर्तव्य प्रधान जीवन जीने की प्रेरणा भी प्रदान की। विशिष्ट अतिथि प्रगतिशील लेखक संघ, उत्तर प्रदेश के महासचिव ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं, आप जहाँ जिस भूमिका में हैं अपना बेहतरीन करिए। आपके जीवन का हर पल देश पर समर्पित होना चाहिए। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन दक्ष पाण्डेय एवं आस्था ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन दक्ष पाण्डेय ने किया। भारत माता के जयघोष के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
