
वाराणसी। स्वतंत्रता आंदोलन में पत्रकारों का अहम योगदान रहा है। एक ओर क्रांतिकारी थे तो दूसरी ओर पत्रकारों ने अपनी लेखनी के जरिए आजादी की अलख जगाई। इस लौ को जलाए रखने में बनारस अग्रणी रहा। वर्ष 2047 में जब आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे, तब भारत परम वैभवशाली विकसित देश होगा। यह विचार स्वतंत्रता दिवस पर काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के मौके पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने व्यक्त किये। उन्होंने आजादी के विविध आयामों को रेखांकित भी किया और कहा की आजादी के इस महापर्व पर 75 साल पूरा कर चुके वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान गौरवान्वित करने वाला है। काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज एवम वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन शैलेश चौरसिया और रोहित चतुर्वेदी ने किया।
इस अवसर पर 75 साल पूरे कर चुके सर्वश्री हरिशंकर पांडेय, चंद्रकांत सिंह, मोहम्मद सलीम सुहरवर्दी, यशवंत सिंह, सतीश कुमार श्रीवास्तव, पदमपति शर्मा, चक्रवर्ती गणपति नावड़ एवम सुशील कुमार श्रीवास्तव को मुख्य अतिथि ने अंगवस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा संघ से जुड़े पत्रकारों के प्रतिभावान बच्चों प्रबल यादव, मानवेंद्र यादव एवम हर्ष सिंह को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में योगेश फिलिप, रामजी श्रीवास्तव और आलोक मालवीय ने देश भक्ति से जुड़े गीत गाए। मुख्य अतिथि का स्वागत संघ और क्लब के कोषाध्यक्ष क्रमश पंकज त्रिपाठी व संदीप गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में आए लोगांे का संघ के महामंत्री अखिलेश मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इससे पूर्व पूर्वाह्न संघ के अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज ने संघ भवन पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह, पूर्व अध्यक्ष योगेश गुप्ता, सुभाषचन्द्र सिंह, राजनाथ तिवारी, प्रदीप कुमार, अजय राय, ज्ञानसिंह रौतेला, एके लारी, संजय गुप्ता, दीनबन्धु राय, चेतन स्वरूप, रामात्मा श्रीवास्तव, राघेश्याम कमल, अशफाक सिद्दीकी, योगेश यादव, अजय कृष्ण चतुर्वेदी, कैलाश यादव, आलोक मालवीय, अश्वनी श्रीवास्तव, देवकुमार केशरी राजेन्द्र यादव, पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, हरिबाबू श्रीवास्तव, सुशील मिश्र, मुन्ना लाल साहनी, विमलेश चतुर्वेदी, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार और विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
