
वाराणसी। यूपी कालेज परिसर स्थित (आरएसएमटी ) राजर्षि स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत वीरों को नमन किया गया।इस अवसर पर देश की मिट्टी को नमन करते हुए फैकल्टी ने अपने विचार रखे और अमर शहीदों को याद किया। निदशक प्रो अमन गुप्ता के नेतृत्व में समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने देश के प्रति पंच प्रण ग्रहण किया। संयोजक अनुराग सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
