
वाराणसी।यूपी कालेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य प्रो धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने झंडा फहराया। एनसीसी कैडेट आद्रिका राजवंशी और भावना कुशवाहा ने पायलटिंग और 225 छात्र सैनिकों ने राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी। विभिन्न यूनिट के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के संदेश का वाचन प्रधानाचार्य डा.रमेश प्रताप सिंह ने किया। संचालन शरद श्रीवास्तव ने दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संगीता कुमार, रानी मुरार कुमारी बालिका इंटर कालेज प्रधानाचार्य डा.मृदुला श्रीवास्तव,आरएसएमटी प्रभारी डा.अमन गुप्ता,प्रो.नरेन्द्र कुमार,डा.अरविन्द कुमार सिंह,प्रो.शशिकांत द्विवेदी,प्रो.सुधीर शाही,ले.मयंक सिंह,ले.सारनाथ सिंह,ले.देव नारायण समेत सभी यूनिट के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र -छात्राएं शामिल थे।
