
वाराणसी। मंगलवार को जगतपुर पी०जी० कॉलेज, जगतपुर वाराणसी में राष्ट्रीय पर्व 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के अध्यक्ष अनिरुद्ध नारायण सिंह ने ध्वजारोहण किया गया। प्रबंधक राम सागर सिंह, मार्कंडेय सिंह व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल प्रताप सिंह, निदेशक प्रोफेसर नीलय कुमार, प्रोफेसर रमेश चंद्र जी उपस्थित थे। तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ। माननीय उच्च शिक्षा निदेशक महोदय का संदेश वाचन प्रोफेसर ज्योति मिश्रा ने पढ़ा, कार्यक्रम प्रभारी डॉ लक्ष्मी के संरक्षण में छात्र छात्रों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य जी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं से कहा कि हमें महान क्रांतिकारियों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और जीवन में कुछ कर देश की रक्षा तथा हित को सर्वोपरि स्थान देना चाहिए। कार्यक्रम में रेंजर्स और एनएसएस, एनसीसी के छात्रों ने व सभी प्राध्यापक और कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ विनय शर्मा ने किया।।
