वाराणसी। विश्वप्रसिद्ध आध्यात्मिक संत जगतगुरु साईं मां लक्ष्मी देवी मिश्रा जी के काशी स्थित शक्ति धाम आश्रम के तत्वावधान में मातृ दिवस के अवसर पर रविवार को वाराणसी के गाय घाट स्थित मुख निर्मालिका गौरी के मंदिर में काशी के वैदिक विद्वानों की देखरेख में विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर विशेष प्रवचन में जगतगुरु साईं मां लक्ष्मी देवी मिश्रा जी ने कहां की मां करुणा ,प्रेम ,पोषण,कोमलता, त्याग और बलिदान की जीवंत मूर्ति है।माँ को हर समय सम्मानित किया जाना चाहिये। आपकी माँ के बिना आप इस धरती पर नहीं होते।माँ का आदर्श सभी परंपराओं में निहित है।

गायघाट स्थित मुख निर्मालिका गौरी मंदिर में मातृ दिवस यज्ञ का विशेष अनुष्ठान पंडित अतुल मालवीय के आचार्यत्व में 7 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा किया गया। वैदिक ब्राह्मणों ने दुर्गा सप्तशती के सात सौ मंत्रो का पाठ किया ,तत्पश्चात माता भगवती महालक्ष्मी, माता सरस्वती का विधिवत पूजन करने के पश्चात त्रिगुणात्मक पूजन किया गया । इस अवसर पर शक्ति धाम आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी परमेश्वर दास जी महाराज महा महामंडलेश्वर अनंत दास, प्रबंधक मनीष गुप्ता ,प्रवीण खत्री सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *