
रिपोर्ट उपेन्द्र पांडेय
आजमगढ़।सगड़ी विकास खंड अजमतगढ़ के ग्राम पंचायत सिकरौरा के राजस्व ग्राम फैजुल्ला जरुल्लाह में तैनात सफाई कर्मचारी कौशल्या देवी का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया था। विकास खंड अजमतगढ़ के सभागार में आज सफाई कर्मचारी संघ की ओर से शोक सभा का आयोजन किया गया दो मिनट का मौन धारण कर मृतका की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक सभा के बाद मृतक के ग्राम पंचायत कटाई अलीमुद्दीन सफाई कर्मचारी ब्लॉक संगठन
ने सफाई कर्मचारियों के द्वारा सहायता राशि एकत्रित कर सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुभाष चंद्र शर्मा सफाई कर्मी ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव के हाथों से मृतक के परिवारों को 60,हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई।इस मौके पर मानसिंह,सूर्यभान राम,पूनम देवी,सभापति चौहान सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
