
रिपोर्ट उपेन्द्र पांडेय आजमगढ़।
सगड़ी जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने अवैध व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। बुधवार को उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान रजादेपुर से मानिकपुर जाने वाले रास्ते के पास से समय 6:15 बजे अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम नेमडाड थाना रामपुर वेलौली जनपद मऊ उम्र करीब 24 वर्ष को पुलिस हिरासत में लिया। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया।
