गाजीपुर। जिला अंतर्गत नगसर हाल्ट थाना एवं रेलवे स्टेशन से एक किमी. पश्चिम ग्राम – असांव में कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक के दिशा-निर्देश में खीरी,मुखराव के सन्तोष त्रिगुण के प्रमुख संयोजन में मंगली, बजरंगी, श्याम सुंदर के स्वागत संयोजन में रामायणी शास्त्रीय कलाकार संजय तिवारी बबलू एवं शिवांश तिवारी हर्ष के नेतृत्व में अनेकों भक्तों ने संगीतमय श्रीरामचरित मानस का पाठ किया। विशेष रूप से बजरंगी एवं श्याम सुंदर के मनोकामना पूर्ति से प्रफुल्लित भक्तों ने मां आदि शक्ति, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र परिवार एवं बजरंगबली से मानवीय मूल्यों का संवर्धन एवं आसुरी शक्तियों के शमन का प्रार्थना करते हुए सबको सुखी समृद्धशाली बनाने की कामना और विश्व बंधुत्व क़ायम रखने का प्रार्थना किया।

उक्त आयोजन के प्रमुख संरक्षक काशी हिन्दी विद्यापीठ के कुलसचिव कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक ने कहा कि मानव समाज के भलाई के लिए सर्वधर्म समभाव का भाव जागृत रखने के लिए सभी जाति धर्म सम्प्रदाय से जुड़े लोगों को अपने -अपने तरीके से आसुरी शक्तियों के शमन के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। ग्राम प्रधान श्रीप्रकाश तिवारी पप्पू ने कहा कि मिशन सिन्दूर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मंत्री मण्डल का प्रयास और जाबाज भारतीय सैनिकों का कारनामा के समर्थन में भारत वर्ष के विभिन्न क्षेत्रों में प्रसन्नता के इजहार के क्रम में आज श्रीरामचरित मानस पाठ अत्यन्त सराहनीय कार्य है। ईश्वर से हम सब अमर शहीदों के मृत आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को भी शक्ति, खुशहाल बनाने की ईश्वर से कामना करते हैं।

भजन गायिका नयनतारा तिवारी, संतोष तिवारी बबलू, कुंजबिहारी राय, विनय दूबे,कालिका तिवारी, अश्वनी कुमार तिवारी बम गुरु,पवन तिवारी,विक्रमादित्य तिवारी,विवेकानन्द तिवारी,शिवांश तिवारी हर्ष,रामू राजभर, संतोष तिवारी बेचन, पल्लू तिवारी, बिट्टू तिवारी,रिंटू तिवारी,सतीश तिवारी,उज्जवल तिवारी सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने संगीतमय श्रीरामचरित मानस पाठ में आस्था व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *