गाजीपुर ।गाजीपुर काव्य संगम एवं साहित्यिक अभिनन्दन
समारोह, 8 नवम्बर 2025, शनिवार को पूर्वाह्न् -11-30
बजे से, जिला पत्रकार समिति हाल सिद्धेश्वर नगर, तुलसी सागर, लंका, वाराणसी में मिशन जामवंत से हनुमान जी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्य कुमार सिंह के प्रमुख संरक्षण एवं काशी हिन्दी विद्यापीठ के कुलसचिव एवं अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् के संस्थापक कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन/संचालन में आयोजित है।
समस्त काव्य प्रेमी सादर आमंत्रित हैं।
विशेष जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर -9450364292 पर या 6306057870 पर संपर्क किया जा सकता है।
