
वाराणसी। सामने घाट स्थित गोल्डेन इण्डिया पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आज फैन्सी पोशाक, तथा हरा पोशाक पहनकर खूब धमाल मचाया।आज का प्रमुख थींम था।हरित धरती।नर्सरी से कक्षा पांच तक के बच्चे सावन महोत्सव में शामिल रहे। 


सावन महोत्सव में बच्चों के साथ विद्यालय के प्रबंधक डा विनोद चतुर्वेदी, सह प्रबंधक राजनारायण तिवारी, प्रधानाचार्य ममता शर्मा, स्वतंत्रत चतुर्वेदी, शिक्षक- शिक्षिका, ने तालियों की गडगराह से प्रतिभागी बच्चों का मनोबल बढाया।
बच्चों ने खाने पीने का स्टाल लगा कर सभी का ध्यान अपने तरफ आकर्षित करने पर सफल रहे।
