वाराणसी। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर होने वाले दुर्गापूजा हेतु श्री श्री दुर्गा पूजा समिति शिवपुर द्वारा भूमि पूजन मंगलवार को शिवपुर स्थित मिनी स्टेडियम में सायंकाल 5 बजे किया गया। पूजन कार्यक्रम में पहुँचे विश्व हिंदू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष अम्बरीष सिंह भोला ने भूमि पूजन किया। पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कराया। समिति के अध्यक्ष सुशांत जायसवाल ने बताया कि सन 1981 में मिनी स्टेडियम में दुर्गापूजा की शुरुआत हुई। सन 2006 से समिति द्वारा वृहद पैमाने पर अनवरत पूजा कराया जा रहा है।

 

राम मंदिर के तर्ज पर बनेगा पूजा पण्डाल

 

पूजा समिति के महामंत्री राकेश गुप्ता ने बताया कि इसबार अयोध्या में निर्मित हो रहे राममंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण होगा जिसमें लगभग 15 लाख रुपए खर्च होने की संभावना है। 12 फीट ऊंची माता की प्रतिमा योग मुद्रा में होगी। महामंत्री ने बताया कि षष्ठी के दिन से शुरू होने वाली माता की पूजा दशमी के दिन तक चलेगी। एकादशी के दिन विसर्जन होगा। इस अवसर पर हिन्दू युवावाहिनी के मण्डल अध्यक्ष एवं वीडीए के सदस्य अम्बरीश सिंह भोला, समिति के अध्यक्ष सुशांत जायसवाल, महामंत्री राकेश गुप्ता, पार्षद शिवपुर बलिराम कन्नौजिया, सुजीत श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, संतोष शर्मा, मोनू जायसवाल, सौरभ जायसवाल, सिद्धांत सेठ, रूपेश दादा, मुन्ना मिश्रा, अखिलेश सेठ, रोहित केशरी, विनय, आकाश, गोलू, चंदन, चीकू, चिंटू आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *