
वाराणसी। उदय प्रताप महाविद्यालय के ऑटोनॉमी का एक्सटेंशन हो गया है। महाविद्यालय की ऑटोनॉमी का एक्सटेंशन वर्ष 2013 से ही यूजीसी में विचाराधीन था। कई बार रेगुलेशन/गाइडलाइन में बदलाव हुआ, यूजीसी ने दो बार ऑटोनामी के विस्तारीकरण के लिए लिए कमेटी भी बनाया था। परंतु महाविद्यालय का ऐसा दुर्भाग्य रहा कि दोनों बार कमेटी महाविद्यालय तक नहीं आ पाई।2013 के बाद से ऑटोनॉमी का एक्सटेंशन नहीं हुआ था, अब ऑटोनामी का एक्सटेंशन 30 नवंबर 2023 तक के लिए हो गया है, आगे सब कुछ हम लोगों के प्रयास पर निर्भर है। न्यायमूर्ति शिवकुमार सिंह सचिव उदय प्रताप शिक्षा समिति तथा प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार सिंह ने उदय प्रताप महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक बंधुओं और जो भी वरिष्ठ प्रोफेसर और छोटे भाई/बहन महाविद्यालय के विकास हेतु कृत संकल्प है।
