प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का कल से आनलाइन पंजीकरण

 

 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार के विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की तर्ज पर केन्द्र सरकार भी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आगामी 17 सितम्बर को लांच करने जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत नाव बनाने वाले, बढई, अस्त्र निर्माता, हथौड़ा एवं टूलकिट निर्माता, मूर्तिकार (पत्थर तराशने वाला पत्थर तोड़ने वाला) राजमिस्त्री, टोकरी/चटाई/झाडू निर्माता, सुनार, कुम्हार, दर्जी, लोहार, धोबी, मोची, गुडिया एवं खिलौना निर्माता, नाई, ताला बनाने वाले मालाकार, मछली पकड़ने का जाल बनाने आदि 18 परम्परागत ट्रेडों को शामिल किया गया है तथा इसके परम्परागत कार्य करने वाले व्यक्तियों को लाभान्वित किया जायेगा।

उक्त के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि इस योजना में आवेदन करने वाले आवेदकों का जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा पात्र लोगों का चयन किया जायेगा। चयनोपरांत कौशल वृद्धि का पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने के उपरान्त लाभार्थी को एक आई०डी० कार्ड एवं प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा और साथ में रू0 15000/- का एक बाउचर दिया जायेगा, जिससे कि प्रशिक्षार्थी अपनी जरूरत के अनुसार टूलकिट खरीद सकेगा। प्रशिक्षार्थी को स्वयं का उद्यम स्थापित करने हेतु बैंक के माध्यम से पहली बार में 5 फीसदी की दर से रू 1.00 लाख का ऋण दिया जायेगा, जिसे 18 माह में अदा करना होगा। यदि वह ऋण अदा करने में सफल रहता है, तो द्वितीय चरण में उसे 2.00 लाख का ऋण पुनः प्रदान किया जायेगा, जिसको अदा करने की समय सीमा 30 माह की होगी। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का 25 अगस्त से आन लाइन पंजीकरण प्रारम्भ हो जायेंगे। अधिक जानकारी जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *