
वाराणसी। नागरिक सुरक्षा भेलुपुर प्रखंड पोस्ट 4 के सेक्टर वार्डेन की बैठक पोस्ट पोस्ट वार्डेन अभिषेक जायसवाल के नेतृत्व मे पांडेयहवेली स्थित राज गेस्ट हाउस संपन्न हुई।
बैठक मे नई नियक्ति,आगामी दिनों त्यौहार पर ड्यूटी आदि के बारे मे विस्तृत विचार विमर्श हुआ। सभी सेक्टर वार्डेन को अपनी टीम गठित करने तथा वार्डेन की जिम्मेदारी के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में अनुपम भट्टाचार्य, भूपेंदर सिंह गिल, मीरा साहनी, मंजू देवी, नंदिता चैटर्जी, देवोश्री दत्ता, मुन्ना लाल यादब, हिमांशु चौरसिया,आदित्य नंदी,भूपेंदर सिंह गिल आदि शामिल थे।
