
वाराणसी। शिवपुर धार्मिक आयोजन सेवा समिति द्वारा न्यू कॉलोनी लालजी कुआं स्थित पूजा पंडाल प्रांगण में सोमवार को सुबह भूमि पूजन हुआ। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राकेश केशरी, रवि कपूर, गिरधारी लाल केशरी, रामबाबू गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष राकेश केशरी ने बताया कि विगत 38 वर्षों से यहाँ अनवरत दुर्गा पूजा हो रहा है। कोलकाता से आए हुए कारीगरों द्वारा पूजा पंडाल को तैयार किया जाएगा।
