
वाराणसी। उदय प्रताप स्वायत्तशासी कालेज में छात्रावास समेत 11सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को छात्रों ने मशाल जुलूस निकाला। जो धरना स्थल से आरंभ होकर भोजूबीर राजर्षि प्रतिमा होकर पूरे परिसर में भ्रमण कर धरनास्थल पहुंच कर समाप्त हुआ। छात्रों का कहना है कि मांगे पूरी होने तक उनका धरना जारी रहेगा। मशाल जुलूस में राजीव सिंह,अमरकांत त्रिपाठी ,दिव्यांशु ,ज्ञान सिंह ,अभय सिंह, कुश सिंह,शिवम सिंह,
सौरभ सिंह राजपूत, अभित सिंह,अमन सिंहआदि छात्र शामिल थे।
