तरना। शिवपुर थानाक्षेत्र के भरलाई में नवनिर्मित तरना पुलिस चौकी का शुभारंभ पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने फीता काट कर किया।
बटुकों ने वैदिक मंत्रोच्चार, पूजन एवं हवन किया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस क्षेत्र से थाना दूर होने के कारण लोगों को थाने तक पहुंचने में विलंब होता था। लोगों की समस्या को देखते हुए तरना चौकी बनाने का निर्णय लिया गया। अपराध और अपराधी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को काफी सहायता मिलेगी।
एसीपी डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी ने कहा कि चौकी का कार्यभार हल्का इंचार्ज उमेश राय देखेंगे। चौकी इंचार्ज के नाम की घोषणा जल्द होगी। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन, डीसीपी अमित कुमार, एडीसीपी मनीष शांडिल्य, एसीपी कैन्ट अतुल अंजान त्रिपाठी, एसीपी चेतगंज श्रुति श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह, सबइंस्पेक्टर उमेश राय, सब इंस्पेक्टर रोहित त्रिपाठी, सबइंस्पेक्टर प्रशांत शिवहरे, सबइंस्पेक्टर प्रशांत गुप्ता, कांस्टेबल बलराम वर्मा आदि थे।