वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय सभागार में शुक्रवार को अटल आवासीय विद्यालय करसड़ा में निर्माण संबंधी कार्यों की भौतिक प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। अधिशासी अभियंता निर्माण खंड भवन द्वारा बताया गया कि वर्तमान में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय की भौतिक प्रगति 92 फीसदी है एवं सितंबर माह में विद्यालय प्रारंभ करने के लिए आवश्यक भवनों का कार्य पूर्ण हो चुका है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विद्यालय प्रारंभ करने के लिए आवश्यक सुविधाओं को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कर लिया जाए तथा अवशेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। इसके अतिरिक्त बाहरी संपर्क मार्ग को पूर्ण करते हुए उसके किनारे छायादार वृक्ष लगाए जाएं।