वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैंप कार्यालय में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें उन्होंने मतदाता सूची में जेण्डर रेशियो, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवा मतदाता, महिला मतदाता, ईपी रेशो के प्रगति को लेकर असंतोष व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बीएलओ एवं संबंधित कर्मचारियो के साथ बैठक कर चेक कराया जाये तथा ऐसे नाम जो मतदाता सूची से काटने/जोड़े जाने हैं, इस संबंध में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि तहसील, ब्लॉक स्तर पर बैठक आहूत कर मतदाता सूची से अवगत कराया जाये तथा संवाद स्थापित करते हुए मतदाता सूची का सुदृढीकरण एवं मतदाता प्रतिशत बढाये जाने हेतु उनका सहयोग प्राप्त किया जाये।