वाराणसी।”मानव जीवन में स्वच्छता की नितांत आवश्यकता है ।स्वच्छता हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है जैसे हम प्रतिदिन अपने शरीर के विभिन्न अंगों की सफाई करते हैं उसी तरह से हमें अपने परिवेश, अपने घर, अपने विद्यालय को भी स्वच्छ रखने के प्रति संकल्पित होना चाहिए । खासतौर से विद्यार्थी जीवन में स्वच्छता की बहुत भूमिका होती है। स्वच्छता टीम भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित करती है ,आपस में सद्भाव स्थापित करती है। अतः हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर पूरे मनोयोग के साथ कार्य करना चाहिए।” उक्त बातें स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महाबोधि इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने प्रार्थना स्थल पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा।
स्वच्छता पखवाड़ा 1 सितंबर 2023 से 15 सितंबर 2023 तक मनाया जाना है जिसमें प्रतिदिन कोई ना कोई क्रियाकलाप के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति उन्हें संकल्पित करने, प्रेरित करने हेतु स्वच्छता से संबंधित भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से उनका उत्साहवर्धन किया जाना है ।1 सितंबर को स्वच्छता दिवस शपथ दिलाया गया । 2 सितंबर को छात्रों के मध्य स्वच्छता जागरूकता दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिताएं कराई गई जिसका विषय स्वच्छता का विद्यार्थी जीवन में महत्व विषय रखा गया। भाषण प्रतियोगिता में कुमारी अंजली मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर आराध्या एवं माधुरी संयुक्त विजेता रही है । कार्यक्रम का संचालन शंभू नाथ मौर्य ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के गंगाराम सिंह यादव , अशोक सोनकर ,अनिल सोनकर, रत्नेश कुमार सिंह ने प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराया।