वाराणसी। रथयात्रा स्थित कन्हैया लाल गुप्ता मोती वाला स्मृति भवन के सभागार में लोकायन कला प्रशिक्षण ट़स्ट व्दारा कजरी खेला का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डा दयाशंकर मिश्र दयालु,विशिष्ट अतिथिगण आकाशवाणी वाराणसी के निदेशक राजेश गौतम, व रो राजमंयक गोयल सहित वरिष्ठ संगीतकार ने दीप जला कर किया। संयोजन अशोक जी अग्रवाल, आनन्द प्रकाश अग्रवाल, डा आर के ओझा, वरिष्ठ कवि हीरालाल मिश्र मधुकर ने किया।
लोकायन कला प्रशिक्षण ट़स्ट की निदेशिका श्रीमती सरोज वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए लोक संस्कृति में विलुप्त होती कजरी के बारे में चर्चा की। सुश्री मंगला सलोनी, रामजन्म भारती, सरोज वर्मा, सुषमा गुप्ता ने कजरी गायन कर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया व कजरी गायन से समा बधी।
समारोह में सर्वश्री हीरा लाल मिश्र मधुकर, सुभाष चंद्रा, सुरेन्द्र मिश्र शीलू, डा प्रेम शंकर दूबे, रविशंकर सिंह, डा कैलाश सिंह विकास, प्रियंबदा सिंह, सहित अनेक जन शामिल रहे। संचालन अनूप अग्रवाल, धन्यवाद प्रकाश सरोज वर्मा ने की।