रिपोर्ट प्रकाश आचार्य

 

वाराणसी। श्री श्याम दरबारी मंडल एवं श्री अग्रसेन युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में श्री त्रिदेव कृपा शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया । त्रिदेव शोभायात्रा में सालासर बालाजी, राणी सती दादी, खाटू श्याम जी तीनों की तीन अलग-अलग पालकी पर अद्भुत मनमोहक झांकी निकाली गयी ।शोभायात्रा रविवार को गुरुधाम कॉलोनी स्थित राम जानकी मंदिर से उठकर त्रिदेव मंदिर दुर्गाकुंड गई । शोभायात्रा के राह में अनेक संगठन द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वागत पर स्वागतकर्ता द्वारा भक्तों को भगवान की पालकी की आरती कर एवं पुष्प वर्षा कर भगवान का स्वागत किया गया ।

त्रिदेव कृपा शोभायात्रा काशी के इतिहास में प्रथम बार आयोजित रही । शोभायात्रा में भगवान के मधुर मधुर भजनों पर थिरकते हुए हाथों में रंग-बिरंगे ध्वज लिए भक्तगण शोभायात्रा का आनंद लेते हुए पालकी के साथ-साथ मंदिर पहुंचे । मंदिर पर सभी भक्तों ने अपनी अपनी कामनाओं के साथ भगवान को ध्वजा अर्पण किया एवं प्रसाद प्राप्त किया ।

शोभायात्रा श्री श्याम दरबारी मंडल द्वारा काशी में प्रथम बार आयोजित थी । शोभायात्रा के संयोजक सौरभ अग्रवाल एवं स्मिता लोहिया रहे। शोभायात्रा में श्री श्याम दरबारी मण्डल के अध्यक्ष अतुल अग्रवाल श्याम के दास उत्तर प्रदेश सरकार मंत्री दयाशंकर मिश्रा-दयालु गुरु ने पालकी उठाकर धर्मसंघ तक बाबा की सेवा की। शोभायात्रा में शामिल भगतों के सुविधा के लिए धर्मसंघ पर राजेश अग्रवाल एवं दुर्गाकुंड पुलिस चौकी पर श्री श्याम बाल मण्डल द्वारा सभी भगतों को जल वितरण की व्यवस्था बनाना अद्भुत था । इसी के साथ अन्य कई बिन्दुओं पर भक्तों द्वारा कई स्वागत केंद्र बने रहे ।

शोभायात्रा के सफल आयोजन में श्री अग्रसेन युवा मंच के महामंत्री सौरभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल,मंत्री अभिषेक अग्रवाल, सहायक मंत्री श्याम अग्रवाल, गौरव भरतीया,हर्षद अग्रवाल, हृदेश अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, अर्पिता अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, प्रफुल्ल अग्रवाल, अमित अग्रवाल का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *