वाराणसी। शिवपुर थाना के भरलाई में नवसृजित पांचवे पुलिस चौकी तरना के प्रथम चौकीप्रभारी के रूप में हल्का इंचार्ज उमेश राय को चार्ज मिला। पुलिस चौकी का उद्घाटन पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने किया था। कार्यवाहक के रूप में एसआई उमेश राय कार्य कर रहे थे। रविवार को पुलिस उपायुक्त ने तरना पुलिस चौकी का प्रथम प्रभारी के रूप में एसआई उमेश राय के नाम का घोषणा किया। चौकी इंचार्ज उमेश राय के सहयोग में एसआई रोहित त्रिपाठी, एसआई प्रशांत गुप्ता और कांस्टेबल बलराम वर्मा रहेंगे।
इसके पूर्व शिवपुर थानाक्षेत्र में कांशीराम आवास चौकी, गिलट बाजार चौकी, सेन्ट्रल जेल चौकी और चाँदमारी चौकी सहित चार चौकियां रही। अब पांचवी चौकी के रूप में तरना पुलिस चौकी बनाया गया।