कृष्णोत्सव महारास का दिव्य आयोजन
वाराणसी। जय श्री कृष्णा फाउंडेशन के तत्वाधान में रविवार को करसना स्थित तपोभूमि रिसोर्ट में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। शुभारम्भ श्रीनाथजी का स्वरूप में आदविक भट्टाचार्य व गणेश वंदना की एवं आशा रस्तोगी की बच्ची ने अपनी सुन्दर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। वृंदावन से आमंत्रित कलाकार दानी शर्मा ग्रुप की अलौकिक प्रस्तुतियां, प्रभु की रथयात्रा, डांडिया क्वीन, हांडी फोड़ो, बच्चों के गेम्स, कृष्ण बाल स्वरूप फैंसी ड्रेस सहित अनेकों प्रतियोगिताओं से सजा कृष्णोत्सव महारास का आयोजन अत्यंत अद्भुत रहा। श्री कृष्णा जन्मोत्सव, जल विहार की मनोरम झाँकी,लड्डू गोपाल की शोभायात्रा, गंगा आरती, झूलनोत्सव, होली, श्रीनाथ की दिव्य झांकी व मनोहारी सजावट, कान्हा को भोग व आरती के साथ ही खूबसूरत बागीचा, गंगा जी के तट पर, नेचुरल सेल्फी पोंइट्स व दिव्य मनोरम स्थान सुपर कॉटेज, मैसूर गार्डन से भी सुन्दर बागीचा ‘तपोभूमि’ रिसोर्ट, करसना में 600 से ज्यादा सदस्यों ने खूब आनंद के साथ प्रभु का जन्मोत्सव मनाया।
कार्यक्रम में पुरुषों नें गुलाबी धोती दुपट्टा व कुर्ता में महिलाएं ट्रेडिशनल गुलाबी परिधान में अत्यंत आकर्षित कर रहें थे। प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया। क अतिथि मंत्री रविंद्र जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी आर के चौधरी काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार यादवेश कुमार, शशिधर ईश्वर सहित अनेकों विशिष्ट जनों की मौजूदगी रही। इस अवसर पर विपिन, मुकेश व राजेश के सुंदर बगीचे तपोभूमि रिसोर्ट का औपचारिक उद्घाटन भी हुआ। स्वागत संस्था के संस्थापक संजीव अग्रवाल संचालन शालिनी शाह, इंदू सिंह, सौरभी भारद्वाज, महेश चौधरी व पंकज अग्रवाल संयोजन किशोर खंडेलवाल, आयुष बूबना, विकास तिवारी, शालिनी गुप्ता, डॉ राजेश अग्रवाल, कविता जुगनू, आशा रस्तोगी, कपिल सलूजा, दीपिका केसरी, आकांक्षा पंड्या , नितिन यादव, राजेश अग्रवाल एवं धन्यवाद विपिन अग्रवाल ने दिया। उक्त अवसर पर गीतेश मित्तल, अजीत दीक्षित अर्चना प्रवीण अग्रवाल, वंदना खरवार, चंद्रशेखर राय का बस सेवा में सहयोग अतुलनीय रहा। कार्यक्रम में अरविंद जैन, प्रदीप मल्होत्रा, बृजेश लोड़, माधव पटेल, पलाश अग्रवाल अभिषेक भट्टाचार्य आदि थे।