वाराणसी। स्टेयर्स वाराणसी डिस्ट्रिक कराटे चैंपियनशिप 2023 स्टेयर कराटे (वाराणसी) रूरल की ओर से दो दिवसीय डिस्ट्रिक कराटे चैंपियनशिप भोजूबीर स्थित एक लान में आयोजित हुआ। जिसमें 250 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 80 खिलाड़ियों का स्टेट सिलेक्शन हुआ। मुख्य अतिथि नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड के डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय और डिप्टी डिवीजनल वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा ने चयनित खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। संयोजन सेंसई विकास सोनकर, सेंसई विनोद कुमार, रेफरी सेंसई जय पाल, ,सेंसई अजय कुमार, सेंसई विकास कनौजिया, सेंसई दिलीप चौरसिया , सेंसई मोनिका कुमारी गौतम ,सेंपई विशाल पटेल , सेंपई अपर्णा सिंह ने किया।