वाराणसी। शिवपुर पुलिस ऑपरेशन दृष्टि के तहत अभियान चलाकर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया है । क्षेत्र की मॉनिटरिंग करने एवं अपराधियों पर नजर रखने हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरा का कमाण्ड सेन्टर शिवपुर थाना में बनाया गया। जिसका उद्घाटन गुरुवार को पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि शिवपुर पुलिस का यह एक सराहनीय कार्य है। वाराणसी का यह पहला थाना है जहाँ ऑपरेशन दृष्टि के तहत लगे कैमरों के लाइव व रिकार्डेड वीडियो फुटेज प्राप्त करने हेतु कमाण्ड सेंटर बना है। इस कमाण्ड सेंटर में तीन एलईडी टीवी और कम्प्यूटर लगा है जिससे शिवपुर थानाक्षेत्र के लगभग 150 स्थानों के कैमरों को कनेक्ट किया गया है, आगे अन्य स्थानों को भी शीघ्र ही इससे जोड़ा जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने उन सम्भ्रांत व्यक्तियों को जिन्होंने ऑपरेशन दृष्टि के तहत अपने घरों व परिसरों में कैमरा लगवाया उन्हें माल्यार्पण कर उनके सहयोग हेतु आभार प्रकट किया।