वाराणसी। सामने घाट स्थित गोल्डेन इण्डिया पब्लिक स्कूल में आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव बडे़ उत्साह पूर्वक मनाया गया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने कृष्ण, राधा, गोपियों का रुप धारण कर नृत्य किया। मटका भी भोड़ी। खूब ताली बटोरी।
उक्तअवसर पर गोल्डेन इण्डिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डा विनोद चतुर्वेदी, प्रधानाचार्या ममता शर्मा, तथा शिक्षिकाओं व छात्रों ने प्रतिभागियों का ताली बजाकर उत्साह बढाया।