वाराणसी। दंत चिकित्सक डा.पीयूष पांडेय ने गुरुवार की रात खजुरी स्थित एक नर्सिंग होम में रक्तदान (एसडीपी) डोनेट किया। पिछले 31 अगस्त को दादूपुर में दुर्घटना में घायल मोहन लाल यादव नामक व्यक्ति को ओ निगेटिव ब्लड की सख्त जरूरत थी। जिसकी सूचना पर नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड के सेक्टर वार्डेन दंत चिकित्सक डा.पीयूष ने पहुंच कर डिविजनल वार्डेन संजय कुमार राय की देखरेख में एसडीपी डोनेट किया। डा.पांडेय इसके पूर्व 44 बार रक्तदान कर चुके हैं।