संगीत की सारी कलाओं के दिग्गज काशी में विद्यमान 

 

 

 

वाराणसी। काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययनपीठ सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे काशी हिंदू विश्व विद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान सारनाथ के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता छात्र- छात्राओं ने शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय गायन के सभी विधाओं (लोकगीत, भजन) की एकल एवं समूह गायन द्वारा प्रस्तुतियां दी।

महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि काशी कला संस्कृति की धरोहर है। काशी की संस्कृति ऐसी है की यहा पर आपको संगीत के सारे स्वरूप देखने को मिल जायेगा। संगीत की सारी कलाओं के दिग्गज काशी में विद्यमान है, चाहे वह गायन, वादन या फिर ही नृत्य ही क्यों न हो, सारी प्रतिभाओं और दिग्गज कलाकारों से परिपूर्ण काशी है।

प्रतियोगिता की संयोजिका डॉ संगीता घोष रही। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर शारदा वेलेंकर, डॉ संगीत घोष, डॉ विजय कपूर, डॉ आशीष मिश्रा व डॉ श्रुति उपाध्याय रही। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर शुभ्रा वर्मा ने किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आपूर्ति जवाहर लाल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी सुभाष चंद्र यादव, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *