
रिपोर्ट अनुपम भट्टाचार्य
वाराणसी।वसंत कन्या महा विद्यालय संबंध काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में मंगलवार को भारत सरकार के नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं को नशा मुक्ति के संदर्भ में जागरूक किया गया। तथा नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव सहित अन्य विभाग के शिक्षक- शिक्षिकाए जिनमें डा. विजय कुमार, डा. शशिकेश कुमार गोंड, डा आरती चौधरी, डा सौमिली मंडल, डा प्रियंका पाठक, डा सरोज उपाध्याय, डा साधना और डा सुशील यादव आदि उपस्थित रहे।
शपथ एवं जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 150 से अधिक छात्राओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
