रिपोर्ट संदीप सेठ
सारनाथ।सारनाथ के विभिन्न थाना व चौकी पर क्षेत्रीय पुलिस द्वारा देर रात तक भजन कीर्तन के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव मनाया गया। जिसमे भजन कीर्तन के साथ नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की उदघोष के साथ नंद लाल का भव्य स्वागत किया गया। .
आयोजन में एडीसीपी मनीष संडल्या तथा थाना प्रभारी बृजेश सिंह अपने सभी चौकी प्रभारियों के साथ अतिथियों का भव्य स्वागत किया । कृष्ण जन्मोत्सव पर मुख्य अतिथि के रूप में एडीसीपी मनीष शंडल्या, एसीपी सारनाथ राजकुमार सिंह रहे।
सारनाथ थाना को भव्य रूप से रंग-बिरंगे झालर बत्तियों के साथ सजाया गया था । बनारस के नाम चिन्ह कलाकारों ने भक्ति संध्या में प्रस्तुति दी। भक्ति गीत को सुनकर श्रोता गण भजन में लीन हो गये।