रिपोर्ट संदीप सेठ 

वाराणसी।सारनाथ स्थित ब्रह्माकुमारी संस्था के क्षेत्रीय कार्यालय ग्लोबल लाईट हाउस में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बडे़ ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। अनेक विशिष्टजनों की उपस्थिति बीच संस्था के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राधा -कृष्ण एवं कैलाश पर्वत की सुंदर झॉकी के बीच नन्हें बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

संस्था की क्षेत्रीय निदेशिका ब्र.कु. सुरेन्द्र दीदी ने श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समय सभी मानव मनोविकारों एवं बुराईयों की कैद में हैं। ऐसे समय में परमात्मा शिव सृष्टि पर अवतरित हो मानवमात्र को बुराईयों की कैद से मुक्त कर सुख शांति एवं खुशहाली का देने का दिव्य कर्तव्य कर रहे हैं। हमें परमात्म कार्य में सहयोग रूपी उंगली देकर विश्व को विकारों एवं बुराईयों की पीड़ा से मुक्त करना होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए.डी.जी. वाराणसी रामकुमार ने श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए सुंदर एवं प्रेरणादायी आयोजन के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि डी सी पी एस चनप्पा ने कहा कि श्रीकृष्ण जी के जीवन दर्शन से हमें अनेक समस्याओं एवं प्रतिकुल पर परिस्थितियों के बीच अपनी दिव्य चेतना एवं आत्मबल द्वारा कुशलता पूर्वक आगे बढने की प्रेरणा एवं मार्ग प्राप्त होता है। डी.सी.पी ट्रैफीक प्रबल प्रताप सिंह,ए.डी.सी.पी. ट्रैफीक राजेश पाण्डेय, डीप्टी एस.पी. ए.टी.एस. वाराणसी विपिन राय, विकास प्राधिकरण वाराणसी के सचिव डा. सुनिल कुमार वर्मा, भारत पर्यटन के सहायक निदेशक अमित गुप्ता ने भी श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए संस्था के अभिनव कार्यो की सराहना की । संस्था के क्षेत्रीय प्रबन्धक ब्र.कु. दीपेन्द्र ने श्री कृष्ण की तरह मानवीय मूल्यों एवं दिव्य गुणों से युक्त बनकर समाजको नई दिशा देने हेतु आगे आने का आव्हान किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथिगण भदोही की जिला उद्यान अधिकारी-बहन ममता यादव] डा. योगेsश्वर सिंह, डा. के.पी. जायसवाल, ब्र.कु. विपिन आदि ने भी श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की बधाईयां दी। अतिथियों ने राधा- कृष्ण की झांकी की आरती की। कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।

उक्त अवसर पर झूले में झूलते नन्हें श्रीकृष्ण एवं राधा जी के साथ हिमालय पर्वत पर स्थित शिवलिगं की झॉंकी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था। कार्यक्रम में छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत दिव्य और भव्य श्रीकृष्ण लीला देख श्रद्धालु भावविभोर हुए संचालन ब्र.कु. तापोशी बहन ने किया।

उक्त अवसर पर संस्था की राजयोग शिक्षिका बहनें ब्र.कु. राधिका, सोनी, सरिता, प्रभा, प्रियंका, बी.के. राजू, गंगाधर, अजीत, राजकुमार आदि उपस्थित थे। झांकी के निर्माण में भाई बी के संदीप, रोहित, प्रदीप, सूरज, विकास, दिनेश आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *