
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा ब्लॉक स्तर पर एसआईआर प्रभारियों की नियुक्ति के बाद वाराणसी के समाजवादी पिछड़ा वर्ग कैंप कार्यालय, तरना में बैठक आयोजित की गई। इसमें नवनियुक्त प्रभारियों के साथ विधानसभा, ब्लॉक, ज़ोन व सेक्टर प्रभारियों ने भाग लिया। जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि कई स्थानों पर बीएलओ द्वारा फार्म नहीं बांटे गए, जिससे पार्टी समर्थकों के नाम मतदाता सूची से छूट सकते हैं। इसलिए कार्यकर्ताओं और बीएलए को एसआईआर फॉर्म भरवाने व पुनरीक्षण प्रक्रिया पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए। सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान सतर्क रहने की आवश्यकता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 2027 विधानसभा चुनाव से पहले बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर मतदाता सूची में आवश्यक सुधार सुनिश्चित किए जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता सुजीत यादव लक्कड़ और संचालन संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में डॉ. रामबालक पटेल, मनीष सिंह एडवोकेट, डॉ. सुभाष राजभर, बाबूलाल यादव, राहुल यादव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
