वाराणसी। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया शाखा की ओर से शनिवार को संशोधित अनुसूची III में CARO 2020 ऑडिटिंग पहलू, CA प्रैक्टिस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषयक सेमिनार सिगरा स्थित होटल में आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता सीए अभिषेक पांडेय, सीए मनु अग्रवाल,एवं सीए अनिल के. सेक्सेना थे। अध्यक्षता ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए. मनोज कुमार अग्रवाल, संचालन साक्षी वर्मा, श्रुति मिश्रा ने किया। प्रथम सत्र में सीए.अभिषेक पांडेय ने बताया की आईसीएआई द्वारा लागू ऑडिट के स्टैंडर्ड्स का पालन करना और ऑडिट रिपोर्ट करने सम्बन्धी आवश्यक जानकारी दी। सीए. मनु अग्रवाल ने बताया की सीए अपने काम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर अपने प्रोफेशन में आगे बढ़ सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज के समय में हर जगह उपयोग में है और आने वाले समय में बिना इसके सहायता के हम पीछे रह जायेंगे। सीए.अनिल के. सेक्सेना ने CARO 2020 कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत कंपनियों के वैधानिक ऑडिट के मामले में ऑडिट रिपोर्ट जारी करने का एक नया प्रारूप पर चर्चा किया। कहा कि CARO 2020 में राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) के साथ परामर्श के बाद अतिरिक्त रिपोर्टिंग आवश्यकताओं को शामिल किया गया है। एनएफआरए भारत में ऑडिट और एकाउंटिंग पेशे को विनियमित करने के लिए एक स्वतंत्र नियामक निकाय है। CARO 2020 का उद्देश्य कंपनी लेखा परीक्षकों द्वारा रिपोर्टिंग की समग्र गुणवत्ता को बढ़ाना है। धन्यवाद ज्ञापन शाखा सचिव सीए नीरज कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व शाखा अध्यक्ष सोमदत्त रघु,शाखा उपाध्यक्ष सीए. सौरभ कुमार शर्मा,सीए रवि कुमार सिंह, सीए सुदेशना बसु, सीए मनोज निगम, सीए रविन्द्र मोदी, सीए आकाश सिंह, सीए सुशील कंडोयी, सीए विशाल सिंह, सीए आलोक शिवाजी, सीए अनिल श्रीवास्तव, सीए समर यादव, सीए रितेश बाजोरिया, सीए अरुण सिंह, सीए साकेत जालान, सीए गुरुदयाल गुप्ता, सीए आनंद यादव आदि थे।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ शाखा अध्यक्ष सीए. अनिल कुमार अग्रवाल ने स्वागत भाषण द्धारा किया गया।