वाराणसी। न्यायपंचायत फूलपुर अन्तर्गत नाद नदी के किनारे पिण्डरा खण्ड वाराणसी के फूलपुर गांव मे भारत संचेतना अधिष्ठानम काशी के तत्वावधान में सात दिवसीय गंगा गोमती सई वरूणा नाद नदी जल संवाद और पौधरोपण अभियान के तहत नाद नदी के किनारे नाद नदी बचाओ अभियान और पौधरोपण किया गया। हरिशंकर सिंह प्राकृतिक किसान के नेतृत्व मे गोपालक संजय सिंह ने अध्यक्षता की । मुख्य अतिथि शिप्रा पाठक वाटर वूमेन ने अर्जुन का पौधा पौधरोपण कर विधिवत पूजन आरती से शुभारंभ किया। वाटर वूमेन का भारत की नदियो पर एक करोड पौधरोपण का संकल्प है। अब तक दस लाख पौधरोपण कर की है। साथ ही काशी की नदियो की अविरल धारा के लिए प्रयासरत है । नाद नदी को संकल्प के साथ अविरल धारा हेतु लिया गोद पौधरोपण कर संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रकृति चिन्तक डा. सुरेश कुमार ने भारतीय सनातन मूल्य परम्परा अध्यात्म संस्कृति से प्राण तत्व जल व नाद नदियो को जोड़ते हुए नदियो की स्वच्छता व जल बचाने हेतु लोगो से किया। संजय सिंह ने गो वंश आधारित प्राकृतिक खेती अपनाने पर जोर दिया। संचालन पर्यावरणविद आनन्द प्रकाश ने किया। इस अवसर पर श्रीराम पटेल, अमन सेठ , ओमप्रकाश दीक्षित,वृजेश पटेल ओमप्रकाश पटेल, ममता मोदनवाल, व रिन्की गुप्ता सहित अन्य पर्यावरण प्रहरी शामिल थे।