वाराणसी।विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने आज संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पहुंचने पर प्रदेश के पर्यटन मंत्री व काशी के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह का स्वागत किया।
प्रत्येक बुधवार को स्वयं जनसुनवाई करने वाले विधायक आज फरियादी की भूमिका में थे। विधायक ने फरियादी की भांति पर्यटन मंत्री से भेंट की और अपने क्षेत्र की पर्यटन विकास की परियोजनाओं के लिए लिखित निवेदन दिया।
विधायक के साथ आए भगवानपुर के पार्षद अमित सिंह चिंटू व भगवानपुर के अन्य लोगों ने सामनेघाट पर पक्का घाट स्वीकृत करने के लिए मंत्री जी का अभिनंदन किया । तथा उनके प्रति आभार जताया।