वाराणसी। सचिव, जलकल विभाग नगर निगम ने बताया कि नगर क्षेत्र में जलकल विभाग को प्राप्त होने वाले लीकेज की मरम्मत तत्काल प्राथमिकता पर कराई जाती है।
उन्होंने बताया कि 973 लाख लीटर पानी लीकेज में समस्त मात्रा लीकेज की नहीं है अपितु नान रेवेन्यु वाटर, नान मीटरींग वाटर संयोजन एवं आंशिक मात्रा लीकेज की है वर्तमान में 348 एम०एल०डी० जल का उत्पादन हो रहा है। पुरानी एवं जर्जर पेयजल लाइन को बदलने हेतु कार्यदायी संस्था उ०प्र० जल निगम द्वारा अमृत 2.0 योजना में प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया गया है। जिसकी स्वीकृति के उपरांत समस्त पेयजल लाईन बदली जायेगी। साथ ही तत्काल मरम्मत/बदलने योग्य पेयजल लाइन का कार्य विभाग द्वारा उपलब्ध धनराशि से कराया जाता है। जिससे अनावश्यक पेयजल की बर्बादी न हो। विभाग द्वारा वर्तमान में नगरीय क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सूचारू रूप से संचालित है।