नदियो की स्वच्छता व जल बचाने को किया जागरूक

 

जौनपुर। न्यायपंचायत हरिहरपुर के तहत गोमती नदी के किनारे पुज्य संत कीनाराम बाबा के मठ चन्दवक जौनपुर मे भारत संचेतना अधिष्ठानम (काशी) के तत्वावधान मे रविवार को गंगा गोमती सई वरूणा नाद नदी जल संवाद एंव पौधरोपण अभियान के तहत गोमती नदी के किनारे अघोर संत किनाराम मठ पर रविशंकर सिंह के नेतृत्व मे श्रीराम जनम सिंह पहलवान की अध्यक्षता मे नदी बचाओ जागरूकता अभियान एंव पौधरोपण हुआ। मुख्य अतिथि शिप्रा पाठक वाटर वूमेन ने आवला का पौधरोपण कर विधिवत पूजन आरती से शुभारंभ किया। वाटर वूमेन का भारत की नदियो पर एक करोण पौधा लगाने का संकल्प है इस संकल्प मे वो दस लाख पौध रोपित कर चूकी है पौधारोपण के साथ काशी की नदियो की अविरल धारा के लिए प्रयास कर रही है वाटर वूमेन ने कहा जीवन तभी सुरक्षित है जब तक नदिया स्वच्छ व सुरक्षित होगी । पौधारोपण रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश।

इस अवसर पर प्रकृति चिन्तक डा सुरेश कुमार ने भारतीय सनातन मुल्य परम्परा अध्यात्म संस्कृति से प्राण तत्व जल व नाद नदियो को जोड़ते हुए नदियो की स्वच्छता व जल बचाने हेतु लोगो को किया जागरूक, अध्यक्षीय वक्तव्य मे राम जनम सिंह पहलवान ने पौधरोपण करने पर जोर दिया । वाराणसी से आयी पशुपालन विभाग मे कार्य रत शुसमा सिंह आम आवला अर्जुन जामून नीबू पीपल का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। संचालन करते हुए पर्यावरणविद आनन्द प्रकाश ने गो वंश आधारित जहर मुक्त खेती अपनाने व पर्यावरण संरक्षण हेतु गाय माता तुलसी माता नीम माता गंगा गोमती माता धरती माता व अपनी माता की सेवा सुरक्षा का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर धीरज पाण्डेय, अमन सेठ, सुशमा सिंह, रविशंकर छोटू आलोक दूबे सुन्दर डा आशीष सिंह ने स्वागत किया पूज्य पाद राजू बाबा ने धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *